झांसी 14 जुलाई। झांसी स्थित बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान( बीआईईटी) में आज आये उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, प्राविधिक शिक्षा ने संकाय सदस्यों एवं छात्रों के साथ संवाद करते हुए कहा कि छात्र घड़े की कच्ची मिट्टी की तरह होता है, जिसको ढालने की जिम्मेदारी कुम्हार की होती है, उसी प्रकार छात्रों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है।
संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के स्वरूप के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पटेल का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो. पुलक मोहन पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मऊरानीपुर की विधायक डॉ. रश्मि आर्य उपस्थित रहीं। कैबिनेट मंत्री ने संकाय सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की गई, जिसमें संकाय सदस्यों से संस्थान की शैक्षणिक कार्यों की जानकारी लेते हुए इसको वर्तमान परिवेश में और अधिक प्रासंगिक एवं रोजगार परख करते हुए छात्रों को संवारने को कहा |।
उन्होंने छात्रों से मल्टीपरपज हॉल में संवाद किया, जिसमें उन्होंने छात्रों को दी जाने वाली शैक्षणिक सुविधाएं, छात्रावास एवं खानपान की जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने छात्रों के सर्वागीण विकास को अत्यंत महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को बताया कि वह भी बीआईईटी के पुरातन छात्र रहे हैं इस नाते भी उनका संस्थान से विशेष लगाव रहा है। उन्होंने छात्रों, संकाय सदस्यों एवं कर्मचारी गणों को यह आश्वासन दिया की वह संस्थान की बेहतरी के लिए शासन एवं स्व स्तर हर संभव प्रयास करेंगे ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में छात्रों को शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ इंडस्ट्रीज से भी अधिक से अधिक सम्पर्क और भ्रमण करते हुए उत्पादन कार्यविधि को समझना चाहिए | संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नेस के चेयरमैन प्रो० एस० जी० धांडे ऑनलाइन माध्यम से वार्ता में जुड़े। उन्होंने संस्थान के हित में नयी शिक्षा नीति को जल्द लागू कराने, संस्थान में डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग से सम्बंधित पाठ्यक्रम शुरू कराने का प्रस्ताव रखा एवं उन्होंने वर्तमान में चल रही सीएएस प्रोन्नति पद्धति को समाप्त करके नयी प्रोन्नति पद्धति जो शिक्षकों के हित में हो लागू करवाने का आग्रह किया तथा उन्होंने संस्थान में आने के लिए श्री पटेल का धन्यवाद व्यक्त किया |
इस मौके पर प्रो० मनोज कुमार गुप्ता, प्रो० अनिल कुमार, प्रो० अभय कुमार वर्मा, प्रो० संजय अग्रवाल, प्रो० अमिताभ श्रीवास्तव, प्रो० डी० सी० दुकारिया, प्रो० एन० पी० यादव,प्रो० डी० के० श्रीवास्तव, प्रो० संजय गुप्ता, डॉ० आर० एन० वर्मा, डॉ० राजेंद्र कौशल, डॉ० सुमन यादव, डॉ० एकता पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो० शहनाज आयूब ने किया ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन