बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी

बुंदेलखंड महाविद्यालय को सबके सहयोग से नयी ऊचाइंयों पर ले जाना है: एस के राय

//

झांसी12 जुलाई। वीरांगना नगरी झांसी के जाने माने बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी) की स्थापना का 75वां वर्ष आज अमृत महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया और  महाविद्यालय प्रशासन ने इस महोत्सव को साल भर मनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश पाण्डेय ,कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ,पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य,पूर्व मंत्री डॉ़ रवींद्र शुक्ला,वरिष्ठ समाजसेवी अनुराधा शर्मा,  एमएलसी रमा निरंजन ,दर्जा प्राप्त मंत्री हरगोविंद कुशवाहा ,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम,श्याम बिहारी गुप्ता उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ,प्रो़. टी के शर्मा प्राचार्य बिपिन बिहारी कॉलेज, डॉ़. सिराज खान , प्रार्चाय राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर , डॉ. बी बी त्रिपाठी  पूर्व प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय, झाँसी, डॉ0 प्रीति परमार दंत चिकित्सक मौजूद रहे।

बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य एस के राय ने महाविद्यालय को बुंदेलखंड की एक धरोहर के रूप में विकसित करने वाले सभी शिक्षकों, और यहां से शिक्षा प्राप्त कर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सफलता के झंडे गाडने वाले छात्रों और उपस्थित गणमान्यों से महाविद्यालय को नयी ऊचाईयों तक ले जाने के लिए मिलकर प्रयास करने की अपील की।

बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने हाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुये महाविद्यालय के प्रगति में पूर्ण सहयोग देने का
वादा किया। पूर्व मंत्री डॉ़ रवीन्द्र शुक्ल ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो़ एस के राय के इस ऐतिहासिक आयोजन की तारीफ करते हुये महाविद्यालय के विकास में उनके योगदान को सराहा।

बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार-प्रसार व उसके योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को  प्रोत्साहित  करते हुए उनको समाज का महत्वपूर्ण अंग माना।

आज अमृत महोत्सव वर्ष के उद्घाटन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में उप्र लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ के टीमों द्वारा राई नृत्य, बधाई नृत्य एवं आल्हा गायन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लोक नृत्य तथा शहीद भगत सिंह नाटक का मंचन भी किया गया। डॉ़ अवधेष सिंह न्यूरोथेरेपिस्ट द्वारा  महाविद्यालय परिसर में न्यूरोथेरेपी चिकित्सा कैम्प भी लगाया गया। अरूणोदय विषेश विद्यालय, बचपन डेकेयर, स्वालम्वन दिव्यांग विद्यालय, आषा विद्यालय, सक्षम संस्था के सहयोग से 75 दिव्यांग बच्चों को महाविद्यालय में सम्मान दिया गया तथा उपहार से प्रोत्साहित किया गया। रानी लक्ष्मीबाई मेडीकल कॉलेज ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें महाविद्यालय के  शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर सहभागिता की तथा रक्तदान किया।

बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी

इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय में 75 पौधे रोपे गए। सभी आगन्तुक अतिथियों ने पौधे रोपते हुए हरित परिसर की संकल्पना को साकार करने का प्रयास किया।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अग्निशमन विभाग की अव्यवस्थाओं से जिलाधिकारी भी हुए दोचार,अपनाया कड़ा रूख

Next Story

ललितपुर: मोबाइल चार्ज पर लगाते समय चार्जर फटने से किशोर की मौत

Latest from Jhansi

जाने माने समाजसेवी साहित्यकार डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री की मनाई गई 18वीं पुण्यतिथि

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित राजकीय संग्रहालय  में शास्त्री विश्वभारती संस्कृति शोध संस्थान द्वारा  सुप्रसिद्ध समाजसेवी