वैदिक-गणित-कार्यशाला

वैज्ञानिकता के प्रत्येक प्रमाण पर खरी है वैदिक गणित: श्रीराम चौथाईवाले

/

झांसी 08 जुलाई। झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रही तीन दिवसीय वैदिक गणित कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को सम्बोधित करते हुए शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के वैदिक गणित के राष्ट्रीय संयोजक राम चौथाईवाले ने कहा कि वैदिक गणित वैज्ञानिकता के प्रत्येक प्रमाण पर खरी है।

वैदिक-गणित-कार्यशाला

विश्वविद्यालय और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नयी दिल्ली के तत्वाधान में चल रही इस कार्यालय शाला में श्री चौथाईवाले ने वैदिक गणित के प्रारंभिक इतिहास, वर्तमान प्रासंगिकता एवं भविष्य में  गणित के अनेक सूत्र को हल करने में इसकी उपयोगिता पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के सचिव अतुल भाई जी कोठारी, नई दिल्ली ने भारतीय गणित का योगदान, न्यास के राष्ट्रीय सह संयोजक  डॉ राकेश भाटिया, हरियाणा रोहतक ने मिश्रित संख्या व त्रिकोणमिति , दीपक वशिष्ठ फरीदाबाद हरियाणा ने भाग, डॉ अनुराधा गुप्ता दिल्ली ने सलूशन ऑफ डेट्रिमेंटस, डॉ कैलाश विश्वकर्मा राठ  हमीरपुर ने मेरु प्रस्तारकी के अनुप्रयोग, अनिल कुमार दिल्ली ने वर्गमूल घन घनमूल, डॉक्टर सोनिया गुप्ता मेरठ ने पार्सल फ्रेक्शन, श्री राम चौथाईवाले पुणे ने भास्कराचार्य लीलावती,  डॉ इंदिरानी तमिलनाडु ने रेखिक व द्विघात समीकरणों के हल की भारतीय धारणा, डॉ आशीष अरोड़ा अमृतसर ने कैलकुलस, डॉ कोमल असरानी लखनऊ में कंप्यूटर एंड वैदिक मैथमेटिक्स, कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर अवनीश कुमार ने, झांसी में गणित में क्षेत्रीय भाषाओं की भूमिका पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ कौशल त्रिपाठी, डॉक्टर ममता सिंह डॉ धर्मेंद्र बादल डॉक्टर बी एस भदौरिया डॉक्टर इरा तिवारी डॉ राहुल शुक्ला डॉक्टर संजीव श्रीवास्तव, अतीत विजय, के साथ छात्र एम कॉम फाइनेंस रितिक पटेल जनसंचार एवं पत्रकारिता के सुधीर, हिमांशु, एमएससी मैथमेटिक्स के शाश्वत तिवारी, देवेश मिश्रा, शिवम राजपूत, रिया गुप्ता, अंशिका यादव, दीपिका कुश्ठा, ज्योति आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: विवाद में युवक पर चाकू लेकर टूट पड़े दबंग, किया घायल

Next Story

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हादसे में महिला की मौत, अन्य घायल

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)