झांसी 08 जुलाई। झांसी जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दुकान पर बैठे लोगों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली थानाक्षेत्र के पुरानी मऊ निवासी पवन पुत्र प्यारेलाल अपने घर के बाहर दुकान पर कुछ लोगों के साथ शाम के समय बैठा था । सभी लोगों के बीचहो रही बातचीत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो कहासुनी में बदला और देखते ही देखते मौजूद दबंगों ने पवन पर चाकुओं से हमला कर दिया। बेटे पर हमले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे प्यारेलाल ने दो हमलावरों को बाकी लोगों के साथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया।
चाकुओं के वार से घायल हुए पवन को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया या जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। पूरे मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन