जालौन 06 जुलाई । बुंदेलखंड में जनपद जालौन के सिरसा कलार थानाक्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना गुरूवार को उस समय हुई जब एक बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि थाना सिरसा के गांव रनिया में दो सगे भाइयों में जमीनी विवाद इतना बढ़ गया कि श्याम जी पुत्र सत्यनारायण पाठक (32) ने अपने सगे भाई गौरव पाठक (27) को 315 बोर अवैध तमंचे से अपने पिता सत्यनारायण के सामने गोली मार दी जिससे गौरव की घटनास्थल पर मौत हो गई।
गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, घटना की सूचना मृतक के पिता सतनारायण पाठक ने पुलिस को दी थी।
अनिल, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन