दुकान में भीषण आग

झांसी: दुकान में भीषण आग,करोड़ों का नुकसान

/

झांसी 03 जुलाई । झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में बीआर ट्रेडर्स प्रतिष्ठान में सोमवार भीषण आग लग गयी। आग इतनी तेजी से फैली की उसने आसपास की दुकानों और मकान को भी चपेट में ले लिया।

दुकान में भीषण आग

आग की सूचना मिलते ही आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि सीपरी बाजार इलाके में लगी आग के बारे में  सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची । मौके पर दस से पंद्रह गाडियां हैं। ललितपुर और जालौन से भी दमकल की गाडियों को बुलाया गया है वह भी मौके पर आ गयीं हैं। आग में फंसे सात लोगों को  बचाया गया है संभवत: किसी एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है।  आग की चपेट में आकर एक महिला बुरी तरह से झुलस गयी है।

बीआर प्रतिष्ठान में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है । आस पास के लोगों ने बताया कि दुकान के बाहर लगे खंभे से हुई  स्पार्किंग हुई जो आगे बोर्ड में बढी और इसके बाद आग प्लास्टिक के बेार्डों में पहुंची और फिर बी आर ट्रेडर्स की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद आग तेजी से तीन फ्लोर में बनी दुकानों में फैल गयी। आग इतनी तेजी से फैली की कोई संभल पाता इससे पहले दुकान के तीनों फ्लोर और बेसमेंट भी इसकी चपेट में आ गया। इसके बाद हवा के कारण आग पास की दुकानों में भी फैल गयी। तेजी से बढ़ती आग को देख आस पास के इलाके में हडकंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  जब तक दमकल की गाडियां आतीं तब तक आग काफी फैल चुकी थी । आग के कारण दुकान की छत पर रखे भारी जनरेटरों में भी भीषण विस्फोट हुए और आग ने भयानक रूप ले लिया। दमकल की गाड़ियां लगातार प्रयास कर घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया।

दुकान मालिक का कहना है कि इस आगजनी के कारण करोड़ोंं का माल जलकर स्वाहा हो चुका है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के लिए झांसी वन विभाग की मुहिम जोरों पर

Next Story

झांसी में हुए भीषण अग्निकांड में पांच लोगों की मौत, करोडों की संपत्ति नष्ट

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)