झांसी 29 जून । मध्य प्रदेश के भोपाल में खेली जा रही राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम से तीन लड़कियां सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। इस तरह इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यूपी की टीम के तीन पदक तो पक्के हो ही गए हैं अगले दौर के मुकाबलों में बस इन पदकों का रंग ही बदलेगा ।


प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बेहतरीन मुक्केबाजी का प्रदर्शन करते हुए इन लड़कियों ने सेमीफाइनल में जगह बनायी है।
आज खेले गये मुकाबले में यूपी टीम में खेल रही मेरठ की जानदार मुक्केबाज चचंल ने 66 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान की दीक्षा गौड़ को अपने जोरदार पंचों से खूब छकाया। चंचल ने ऐसे जबरदस्तपंच रिंग में दिखाये कि दीक्षा को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वह एक भी पॉइंट हासिल नहीं कर पायी। इस तरह चंचल ने यह मुकाबला 5-0 से जीत लिया।

इसी तरह बबीता ने भी 54 किग्रा भारवर्ग में जोरदार बॉक्सिंग का प्रदर्शन किया और महाराष्ट्र की प्रियंका को 5-0 से करारी हार दी।
इसके बाद हर्षिका राणा ने 66 किग्रा भारवर्ग में आंध्र प्रदेश की स्वपना जामपना को 5-0 से मात दी। इस तरह यूपी की तीनों ही लड़कियों ने जबरदस्त फाइट करते हुए अपने विरोधी को संभलने का मौका भी नहीं दिया और सभी ने अपने अपने मुकाबले 5-0 से जीते।
कोच रूखसार बानो ने तीनों लड़कियों के प्रदर्शन पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि सभी ने अपने अपने मुकाबले बेहतरीन तरीके से लड़े और 5-0 से मिली जीत अपने आप में बताती है कि सभी ने जो मेहनत की थी वह रंग लायी है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अभी रास्ता आधा ही है फाइनल के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
