लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान

एक परिवार ने सत्ता जाने के डर से देश पर थोपा था आपातकात:अनुराग शर्मा

//

झांसी 25 जून । झांसी में भारतीय जनता पार्टी ने आज ही के दिन 1975 में देश में लागू किये गये आपातकाल का विरोध करने वाले लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया और इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि  एक परिवार ने अपने हाथ से सत्ता निकलने के डर से जनता के अधिकारों को छीन व लोकतंत्र की हत्या कर देश पर आपातकाल थोपा था।
यहां भाजपा कार्यालय में सांसद अनुराग शर्मा और जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा के नेतृत्व में लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा “कांग्रेस के परिवारवाद और तानाशाही का पुरज़ोर विरोध कर लोकतांत्रिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करने के लिए संघर्ष करने वाले सभी लोगों के त्याग और बलिदान को नमन करता हूँ।”

उन्होंने कहा “ अपने सत्ता-स्वार्थ के लिए लगाया गया आपातकाल, कांग्रेस की तानाशाही मानसिकता का प्रतीक और कभी न मिटने वाला कलंक है। उस कठिन समय में अनेक यातनाएँ सहकर  लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए लाखों लोगों ने संघर्ष किया। मैं उन सभी देशभक्तों को दिल से नमन करता हूँ। तथा आए हुए सभी लोकतंत्र सेनानियों को मैं नमन कर उनका  सम्मान करता हूं । जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा 48 साल पहले 1975 में आज के ही दिन कांग्रेस ने अपनी तानाशाही मानसिकता का परिचय देते हुए सत्ता के स्वार्थ के लिए देश पर आपातकाल थोपकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या कर दी। कांग्रेस के प्रजातंत्र विरोधी चरित्र और आपातकाल जैसे काले अध्याय को देश कभी नहीं भूलेगा। आइए आज हम संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और लोकतंत्र की जड़ों को और अधिक मज़बूत करने का दृढ़ संकल्प लें ताकी आपातकाल जैसे कुत्सित प्रयास दोबारा किसी राजनीतिक दल  द्वारा न किया जा सके।”

कार्यक्रम में  इन सभी लोकतंत्र सेनानियों  अनिल कुमार, नरोत्तम स्वामी ,रामसेवक अड़जरिया , बांके बिहारी श्रीवास्तव ,रामेश्वर प्रसाद, गोरखनाथ दुबे, डॉक्टर धनु लाल गौतम ,गिरीश सक्सेना ,हरिमोहन गुप्ता ,श्रीराम हुंडेत, नरेश कुमार ,श्याम ,काशीराम , बाबूलाल श्रीवास्तव ,विनोद गुप्ता, जगदीश प्रसाद ,आलोक गुप्ता, वीरेंद्र कुमार साहू,  शिवाजी गुप्ता ,ओम प्रकाश शर्मा, रमेश चंद्र पाठक ,जगदीश रंजन द्विवेदी ,विलास साबरीकर, गुरुप्रसाद पटसरिया का सम्मान हुआ।

इस दौरान मंचासीन रहे डॉक्टर धनु लाल गौतम, गिरीश चंद्र सक्सेना, बांके बिहारी श्रीवास्तव, वीरेंद्र साहू, रामेश्वर प्रसाद, नरोत्तम स्वामी।
सांसद अनुराग शर्मा ,विधायक राजीव सिंह परीक्षा ,जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, एमएलसी बाबूलाल तिवारी , क्षेत्रीय महामंत्री संतविलास शिवहरे आदि ने लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया।

कार्यक्रम का संचालन अमित साहू ने किया तथा आभार रोहित गोठनकर ने किया । इस दौरान मनु सिंह ,अमित साहू, अतुल जैन बंटी ,नंदकिशोर भीलवारे ,जगदीश कुशवाहा ,संजय आनंद, अखिलेश गुप्ता नीलू ,संजीव तिवारी ,अमित चिरवरिया ,प्रियांशु डे ,अनुज निखरा, जितेंद्र तोमर, नागेंद्र पाल ,रोहित गोठनकर , सुरेंद्र विश्वकर्मा और  प्रियांशु डे जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी महानगर झांसी  आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में पहली ही बारिश में जलभराव पर भड़के जिलाधिकारी ,दिये व्यस्था ठीक करने के निर्देश

Next Story

राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में यूपी की टीम का धमाकेदार आगाज

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)