झांसी 25 जून । झांसी स्मार्ट सिटी में पहली ही बारिश के बाद यहां वहां जलभराव पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कड़ी नाराजगी जताते हुए नगर निगम के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और उनकी क्वालिटी ऑफ लाइफ को बेहतर करने के लिए प्रभावी ढंग से काम करने के निर्देश नगर निगम को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में हुई पहली बारिश में ही नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके कारण जन सामान्य को आवागमन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर जलभराव के कारण संक्रामक रोगों के प्रचार-प्रसार की भी संभावना बनी रहेगी अतः जल्द से जल्द जलभराव को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए अभियान चलाते हुए साफ सफाई किया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने झांसी नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में नालियों की सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाने,गंदगी के कारण मच्छर ना आए उस पर किए जा रहे कार्यों को बेहतर ढंग से किया जाए, यदि सरकारी भूमि/नाला नाली के पानी को अवरुद्ध कर रहे कब्जे को अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराएं, ऐसे नाले जो गंदगी से भर गए हैं, उन्हें साफ कराते हुए उनमें जल निकासी कराया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित एवं शासकीय हित में अपेक्षा है कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत समस्त ऐसे स्थान जहां जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है के निराकरण हेतु नगर निगम से संबंधित अधिकारी एवं कार्मिकों को समय रहते बरसात के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ले, जिससे वर्तमान में बरसात के मौसम में उक्त स्थिति उत्पन्न ना हो सके और जन सामान्य को होने वाली कठिनाई से भी निजात मिल सके।
श्री कुमार ने सुझाव देते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्रांतर्गत पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से बच्चों की आवाज में यदि साफ सफाई के लिए जनमानस को प्रेरित किया जाए तो ज्यादा असरदार होगा। उन्होंने कहा कि लोगों से बच्चों द्वारा भावनात्मक अपील करने से अवश्य ही बेहद सुखद परिणाम सामने आएंगे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन