झांसी 24 जून । केंद्र सरकार के नौ साल के काम काज का लेखा जोखा लेकर वीरांगना नगरी झांसी पहुंचे दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पूरा विपक्ष 2024 में मोदी को सत्ता में आने से रोकने में लगा है और दूसरी ओर मोदी जी अकेले भारत को जिताने के लिए खड़े हैं।
यहां गंगाधर राव कला मंच पर शनिवार को सांसद अनुराग शर्मा के तत्वावधान में आयोजित जनसभा में श्री तिवारी के साथ सांसद साक्षी महाराज और राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट व प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य रही। इस अवसर पर सांसद और भोजपुरी फिल्मों में गायक मनोज तिवारी ने अपने अंदाज में सुशासन और सेवा के 9 सालों की उपलब्धियां गा कर सुनाई। तो साक्षी महाराज ने बुंदेलखंड राज्य निर्माण की बात मोदी के मन में होने की बात बता कर बुंदेलखंडियों का मन जीत लिया।
सांसद तिवारी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कि कमाल है न विचार मिलते हैं,न संस्कार मिलते हैं और मोदी को हराने को चले हैं। नरेंद्र मोदी ने देशवासियों में संस्कार जगा दिए और उसी के चलते विपक्ष चित्त हो गया। सारे विपक्षी खड़े हुए हैं मोदी को हराने को मोदी अकेला खड़ा हुआ है भारत को जिताने को। सभा एक तरफ है और 2024 का समर एक तरफ है।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने 98 फिल्में की, सभी फिल्मों में विलेन को धोया। पर राजनैतिक क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को जो धोया है वैसा किसी ने नहीं धोया। उन्होंने कहा कि एक ओर जब विदेश में मोदी 193 देशों के साथ बैठकर भारत के 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान बढ़ा रहे थे। पटना में विपक्षी बैठक कर मोदी को हराने की रणनीति तैयार कर रहे थे।
सांसद साक्षी महाराज ने कहा “अखिलेश यादव पूछ रहे थे कि मोदी ने 09 साल में क्या किया। मैं कहता हूं सूर्य निकले और उल्लू को दिखाई न दे तो सूर्य का क्या कसूर।आज पाकिस्तान 2 किलो आटा के लिए जूझ रहा कश्मीर मांगना भूल गया। आपको जीतने की लड़ाई नहीं लड़ना है, इतिहास बनाने के लिए वोट देना है। किसी के चक्कर में मत फंसना। जब हमने रामपुर व आजमगढ़ जीत लिया। सपा साफ,कांग्रेस साफ , बहन जी समझदार हैं, चुप बैठ गई।
उन्होंने कहा “ पता नहीं कब मोदी का मन आएगा और बुंदेलखंड बन जाएगा,बात गर्भ में है। किसी कल्याणकारी योजना के लिए कोई आंदोलन हुआ था क्या। जब विपक्षी कहें कि मोदी को हटाना है तो आपको कहना है मोदी को ही लाना है।”
बुंदेलखंड राज्य निर्माण की बात पर एमएलसी शिक्षक बाबूलाल तिवारी ने सांसद साक्षी महाराज को बुंदेलखंड वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया उन्हें सम्मानित किया। राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि मोदी ने पूरे जनमानस को विकास के एक सूत्र में बांधने का काम किया। देश को सोने की चिड़िया भर नहीं बनाना है उससे भी आगे लेकर जाना है।
यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है। मुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्य ने कहा कि हमें केवल इतना कहना है कि मोदी ने जिस तरह सभी को जनकल्याणकारी योजनाओं को उपलब्ध कराया वैसे ही मोदी जी को सभी जिताने का कार्य करें।
सांसद अनुराग शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि जब विदेश के राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री के पैर छूते हैं। यह उनका ही नहीं पूरे देश के 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। आज कांग्रेस के पास एक सीट है अब वह भी नहीं रहेगी।
इस अवसर पर श्रम मंत्री मनोहर लाल पंथ,महापौर बिहारी लाल आर्य,एमएलसी रमा निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, विधायक रवि शर्मा ,विधायक राजीव सिंह पारीछा, विधायक रामरतन कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष जमुना कुशवाहा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित सिंह जादौन,बौद्ध शोध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा समेत जिला व महानगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन