अवैध खनन

जालौन: खनिज विभाग ने चलाया अभियान, ट्रकों के हुए चालान और हुए सीज

जालौन 23 जून । बुंदेलखंड के  जनपद जालौन में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ आज सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए 32 ट्रकों का चालान किया और 06 वाहन सीज कर दिये गये।

ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन को लेकर खनिज विभाग की टीम ने उपजिलाधिकारी कालपी की मौजूदगी मेंआटा इटौरा मार्ग पर चलाए गए इस चैकिंग अभियान में 32 ट्रकों का चालान किया गया, वहीं 6 ट्रक मौके पर सीज किये गए। जिले में मौरंग के अवैध परिवहन और  ओवरलोडिंग की मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने खनिज विभाग को  इन पर लगाम लगाए जाने के निर्देश दिए थे।

इन्हीं निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी कालपी के०के० सिंह की मौजूदगी में खनिज इंस्पेक्टर मुकेश मिश्रा और परिवहन विभाग की टीम ने आटा इटौरा मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया।

जहां मौरंग का अवैध रूप से परिवहन करते 32 ट्रकों के चालान किये गए। वहीं 6 ट्रकों के पास खनन के वैध प्रपत्र न मिलने पर उन्हें सीज किया गया।

अनिल, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सावधान दिवस के रूप में मनाया जाए 23 जून: डॉ. अजय शंकर पाण्डेय

Next Story

समाधान दिवस : अवैध कब्जे रोकने मे नाकाम सीपरी बाजार थाना पुलिस

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को