झांसी 21 जून । झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में बुधवार को गायों से भरा एक मिनी ट्रक झांसी -कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में ट्रक परिचालक के साथ आठ गौवंशों की मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पर पूंछ थानाक्षेत्र के साईकुआ के पास सुबह जब यह दुर्घटना हुई उस समय ट्रक में लगभग10 से 12 के आसपास गायें भरी हुईं थी। इस भीषण हादसे में आठ गौवंश की और साथ में ट्रक के परिचालक की भी मौत हो गयी।
वही घटना की सूचना पर पहुंचे पूंछ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सहित एसडीएम मोठ और पशु चिकित्सको की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से पलटे ट्रक को हटाकर उसके नीचे फंसे गौवंश को बाहर निकाला गया ।
पुलिस ने बताया कि यह गौवंश से भरा ट्रक गोरखपुर से महाराष्ट्र की ओर जा रहा था।दूसरे ट्रक को ओवरटेक करते समय यह दुर्घटना हुई जिससे गौवंश से लदा मिनी ट्रक अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में ट्रक चालक अर्जुन प्रसाद यादव के अलावा दो अन्य बबलू निवासी छपिया गोरखपुर और गुड्डू निवासी छपिया गोरखपुर घायल हो गये।
दुर्घटना में मारे गये व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है।घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से मोंठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया गया है। मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।ट्रक पर लदी घायल गायों को भी निकलाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन