चोर गिरफ्तार

झांसी है इतना मालदार, पहले पता होता तो यही से करते चोरी की शुरूआत !

//

झांसी 20 जून । झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पिछले माह एक मकान में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।

चोर गिरफ्तार

पकड़े गये बदमाशों के सरगना सुदेश ने पूछताछ में बताया कि वह इससे पहले कई जिलों में चोरी कर चुके हैं लेकिन झांसी में पहली ही चोरी में इतना बड़ा हाथ मारा। पहले पता नहीं था कि झांसी के लोग इतने अमीर हैं अगर पहले पता होता तो यहीं से चोरी की शुरूआत करते।

पुलिस अधीक्षक -नगर (एसपी -सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने इस बारे में यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आज बताया कि 25 और 26 मई की दरमियानी रात में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी चौकी क्षेत्र निवासी महेश सिंह यादव के बंद पड़े घर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। आरपीएफ के उपनिरीक्षक के घर से इन बदमाशों ने करीब 16-17 लाख के जेवरात उड़ा लिए थे। इस संबंध में थाना प्रेमनगर में मामला दर्ज किया गया था और इसके बाद से टीमें लगातार घटना के खुलासे में जुटीं थीं।

अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी टीमों को उस समय सफलता मिल गयी जब चोरी के माल को ग्वालियर में बेंचने के लिए निकले इन बदमाशों के बारे में मुखबिर ने सूचना दी। प्राप्त सूचना के आधार पर टीमें झांसी-ललितपुर मार्ग पर डगरिया तिराहा चौकी पर सोमवार देर रात सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ,इसी दौरान तीनों बदमाश सुदेश उर्फ अमित सचान निवासी कानपुर देहात,  पुष्पेंद्र उर्फ सन्नी निवासी कानपुर देहात और ऋषि कुमार निवासी कानपुर देहात को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में इनके कब्जे से सोने का सामान बरामद किया गया।

चोर गिरफ्तार

इनके पास से करीब 16 लाख का सामान बरामद हुआ है। इसके अलावा चार एंडरॉयड फोन और चोरी की रकम से खरीदी गयी ऑटो भी ट्रेस कर ली गयी  है, जल्द ही इसे भी बरामद कर लिया जायेगा।

मुख्य आरोपी सुदेश, घटना को अंजाम देने से पहले झांसी आया था और स्कूटी से इसने बंद पड़े घरों की इलाके में रेकी की थी लेकिन इनका प्लान उस समय बिगड़ गया जब चिंहित घरों में उनके मालिक आ गये। ऐसे में आनन फानन में इन्होंने इलाके में बंद पड़े इस घर को निशाना बनाया। सुदेश के खिलाफ लखनऊ,कानपुर देहात, कानपुर सिटी,हमीरपुर ,महोबा आदि जनपदों में लगभग 24 मुकदमें दर्ज हैं। ऋषि और पुष्पेंद्र के खिलाफ भी प्रेमनगर थाने में मामले दर्ज हैं।

एसपी-सिटी ने बताया कि मुख्य आरोपी सुदेश ने पूछताछ में बताया है कि वह  चोरी के अलावा कोई और काम नहीं कर सकता है। एसपी सिटी ने बताया कि पूरी कोशिश की जायेगी कि इसके खिलाफ  बाकी जिलों में दर्ज मुकदमों में एनबीडब्ल्यू है और एनबीडब्ल्यू में इसे तलब कराया जाए। इसे लगातार जेल में ही रखने का प्रयास किया जायेगा क्योंकि जैसी इसकी मंशा है, यह बाहर निकलते ही फिर किसी चोरी की घटना को अंजाम देगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आईआईएमए झांसी ने किया एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Next Story

डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड में नक्शा बदल दिया: केशव प्रसाद मौर्य

Latest from Jhansi