ललितपुर 11 जून । बुंदेलखंड के ललितपुर में फेसबुक के माध्यम से युवती से दोस्ती कर और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस उप निरीक्षक अतुल तिवारी को निलंबित कर दिया । युवती के बयानों व दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला की शिकायत पर दरोगा सहित उसके चाचा मां व बहनोई आदि पर एफआईआर कोतवाली सदर में दर्ज की गई है। कानपुर निवासी एक युवती ने 12 मई को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि प्रतापगढ़ के पानी पाठपुर निवासी अतुल कुमार तिवारी पुत्र स्व. सुरेश नारायण तिवारी जो कि ललितपुर मेंउप निरीक्षक के पद पर तैनात है, के साथ उसकी फेसबुक के माध्यम से उससे दोस्ती हुई थी। उसके बाद उससे प्रेम प्रसंग चला, इसके बाद उप निरीक्षक अतुल तिवारी उससे मिलने आता रहा और उसे ललितपुर बुलाता रहा। बीती 20 मई 2020 को भोपाल में विष्णु मंदिर में विवाह किया और उज्जैन व भोपाल में दोनों पति पत्नी के रूप में होटलों में रुके। उसने डर के मारे इस बारे में अपने परिवार को नहीं बताया कि उसने विवाह कर लिया है, क्योंकि अतुल ने मना किया था।
अतुल ने कहा था कि वह जब परिवार से सबको मना लेगा तब बता देना, फिर भी उसने अतुल तिवारी की मां ऊषा देवी को फोन करके बताया कि उसके बेटे अतुल तिवारी ने उससे प्रेम विवाह कर लिया है, तो अतुल तिवारी की मां ने गाली गलौज की, अतुल तिवारी की बहन को बताया तो उसने चरित्रहीन व पागल बोलते हुए फोन काट दिया। अतुल के चाचा को भी उसने फोन किया तो उन्होंने इस विवाह को नहीं मानते हुए धमकी दी।
जब उसने यह सब अतुल को बताया तो अतुल तिवारी द्वारा उससे झगड़ा किया गया और कई बार उसने झांसा देकर ललितपुर में चौकी नेहरू नगर के
पास कमरे में लाकर अवैध सम्बन्ध बनाये।
युवती ने बताया कि बीती 4 मई को उसे जानकारी मिली कि अतुल की शादी 10 मई को होना तय हुई है, तो उसने अतुल को फोन करके कहा, तो अतुल द्वारा गाली गलौज करते हुए धमकी दी । इसके बाद युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पूरी जानकारी दी ।
पुलिस ने आरोपी दरोगा अतुल तिवारी सहित उसकी मां, चाचा व बहनोई आदि पर धारा 376, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली व पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित कर दिया।
डेस्क
बुंदेलखंड कनेक्शन