सहायक उपकरणों हेतु परीक्षण शिविर

झांसी में दिव्यांगजनों के लिए आया सुनहरा अवसर

झांसी 08 जून। दिव्यांगजनों को  दिव्यांगता मुक्ति में सहायक उपकरण मुहैया कराने के लिए झांसी जनपद की पांचों तहसीलों में केंद्र सरकार की एडिप योजना के तहत परीक्षण शिविरों का आयोजन होने जा रहा है,इन परीक्षण शिविरों में जाकर दिव्यांगजन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सहायक उपकरणों हेतु परीक्षण शिविर 12 जून को तहसील सभागार टहरौली, 13 जून को तहसील सभागार मोंठ, 14 जून को तहसील सभागार मऊरानीपुर, 15 जून को  तहसील सभागार गरौठा, 16 जून को तहसील सभागार झांसी सदर में लगाये जायेंगे।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार की एडिप योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, (एलिम्को)
जी टी रोड कानपुर द्वारा पांचों तहसीलों में सुबह 11ः00 बजे से परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। ऐसे दिव्यांगजन लाभार्थी जिन्होनें पिछले 03 वर्षो के दौरान केंद्र या राज्य  सरकार या अन्य सामाजिक योजना के अन्तर्गत किसी शासकीय या अर्द्धशासकीय या अन्य संस्था से  कोई उपकरण प्राप्त न किया गया हो तथा पिछले 05 वर्षो के दौरान उक्त योजनाओं में किसी भी योजना के अन्तर्गत उपकरण प्राप्त न किया हो, वह दिव्यांगजन लाभार्थी केंद्र सरकार की एडिप योजनान्तर्गत उक्त परीक्षण शिविर में सहायक उपकरणों हेतु परीक्षण करवाकर लाभ प्राप्त कर सकते है।

उपकरणों हेतु परीक्षण करवाने के लिए दिव्यांगजनों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (40 प्रतिशत या उससे अधिक), आय प्रमाण-पत्र (प्रतिमाह 22500 या उससे कम)  तहसील/ग्राम प्रधान द्वारा जारी, आवासीय प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड या वोटर कार्ड) व दो पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज/प्रपत्रों का होना आवश्यक है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त तिथियों पर तहसील में आयोजित परीक्षण शिविर में आवश्यक प्रपत्रों के साथ उपस्थित होकर परीक्षण कराना सुनिश्चित करें।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

काम में लापरवाही पर जिलाधिकारी का हुआ कड़ा रुख तो शिकायतें निपटाने गांव जा पहुंचे अधिकारी

Next Story

ललितपुर: भूसे के ढेर में दबा मिला लापता बालक का शव

Latest from बुंदेलखंड

जाने माने समाजसेवी साहित्यकार डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री की मनाई गई 18वीं पुण्यतिथि

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित राजकीय संग्रहालय  में शास्त्री विश्वभारती संस्कृति शोध संस्थान द्वारा  सुप्रसिद्ध समाजसेवी