ललितपुर 03 जून । बुंदेलखंड के ललितपुर में शनिवार को थाना मडावरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुदनी निवासी किसान की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किसान की मौत हो गयी ।

बुदनी निवासी किसान रतिराम पटेल (38) पुत्र श्याम लाल अपने खेत पर गया हुआ था, तभी खेत में निकली ग्यारह हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर पानी से भरे खेत में गिर गया, जिससे गीली जगह होने से किसान को करंट का जोरदार झटका लगा और वह खेत में ही झुलस कर गिर गया, जब वह काफी देर तक घर वापिस नहीं आया, तब उसके परिजन उसे ढूंढते हुए खेत पर पहुंचे, जहां वह मृत अवस्था में खेत में पड़ा हुआ था और पास में ही हाईटेंशन तार भी पास में पड़ा हुआ था।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विद्युत विभाग के अधिकारी को फोन करके विद्युत सप्लाई बंद करवाई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डेस्क
बुंदेलखंड कनेक्शन
