झांसी 03 जून। झांसी जनपद के उल्दन थानाक्षेत्र में बेटी के प्रेम संंबंधों से त्रस्त मां-बाप के खुद ही उसका गला घोंटकर हत्या करने के बाद घटना को आत्महत्या की शक्ल देने के प्रयास का मामला सामने आया है।
उल्दन गांव निवासी आनंद अहिरवार की नाबालिग बेटी का गांव के ही एक युवक से संबंध हो गया था और इसको लेकर लड़की के परिजन काफी नाराज रहते थे। पहले लड़की को कई बार समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मानी। बताया जा रहा है कि 24 मई को जब किशोरी युवक से मिलकर लौटी तो मां बाप ने उसके साथ मारपीट की और रस्सी से उसका गला दबा दिया। इसके बाद दोनों ने घटना को आत्महत्या का रूप देते हुए उसके शव को घर में फांसी के फंदे पर लटका दिया ।

पूरे मामले पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने आज बताया कि 24 मई को उल्दन थानाक्षेत्र के उल्दन गांव में एक लड़की के घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना थाने को मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हुआ कि मौत की वजह फांसी नहीं बल्कि गला दबाकर की गयी हत्या है।
इसके बाद जांच की गयी और जांच के बाद उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।जांच में पता चला कि लड़की के गांव के एक लड़के के साथ संबंध थे जिसको लेकर लड़की के मां बाप नाराज थे। मां बाप ने पहले तो उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं मानी और एक दिन फिर लड़के से मिली तो गुस्साये मां बाप ने उसके साथ मारपीट की और गुस्से में उसका गला दबा दिया गया।
लड़की की मौत के बाद दोनों ने इस पूरे घटनाक्रम को आत्महत्या की शक्ल देकर पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने आ गयी
दोषी मां बाप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
