झांसी रेल मंडल

झांसी रेल मंडल : औचक टिकट चैकिंग में वसूला गया 20 लाख से अधिक का जुर्माना

/

झांसी 31 मई। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेलमंडल के सभी स्टेशनों पर चलाये गये सघन टिकट चेकिंग अभियान के तहत 20 लाख 67 हजार 497 रूपये की राजस्व वसूली की गयी है।

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह की ओर से बुधवार को दी गयी जानकारी में बताया गया कि यह सघन चेकिंग अभियान मंगलवार को  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक  पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में झाँसी मंडल के संभी स्टेशनों पर चलाया गया था।जांच अभियान के दौरान मंडल से गुजरने वाली लगभग सभी यात्री रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा  पैंट्री कार की भी वृहद स्तर पर जांच कराई गयी |

झांसी रेल मंडल

उक्त जांच अभियान रात 00 बजे से देर रात 24 बजे तक निरंतर जारी रहा और इस दौरान बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 2851 यात्री पकड़े गए , जिनसे जुर्माने के रूप में  20,67,497 रेल राजस्व वसूला गया । जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम व प्लेटफार्म  की भी सघन जांच की गई |

जांच में मुख्य टिकट जांच निरीक्षक  शिरीष उपाध्याय, संजीव श्रीवास्तव, साजिद अनवर, जीतेन्द्र वर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, एस टी अब्बास आदि द्वारा विशेष श्रम किया गया ।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशिकांत त्रिपाठी जी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सभी सम्बंधित टिकट जांच कर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंशा कर उत्साहवर्धन किया गया |

रेल प्रशासन सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, ट्रेन में धुम्रपान और गंदगी न फैलाए तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें |

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आर्मी पब्लिक स्कूल झांसी के तीन छात्रों ने क्वालीफाई की राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता

Next Story

भाजपाइयों ने गाया फिर वही राग, किसी ने नहीं किया हम जैसा विकास

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)