झांसी 31 मई । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के देवबंद सहारनपुर में आयोजित 19वीं प्री राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप 2023 के 10 मीटर एयर रायफल और पिस्टल प्रतियोगिता में झांसी के सैनिक स्कूल के तीन शूटर्स ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का रास्ता साफ कर लिया है।
सहारनपुर के देवबंद स्थित श्री बलदेव सिंह शूटिंग रेंज में यह प्रतियोगिता 16 से 19 मई को आयोजित हुई थी, जिसमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 1500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल झांसी के तीन छात्र परमवीर सिंह अंडर 16 (रायफल इवेंट), मोहम्मद फैजान अंडर 19 (रायफल इवेंट), हर्ष कुमार अंडर 19 (पिस्टल इवेंट) ने प्रतिभाग ही नहीं किया बल्की तीनो छात्रो ने क्वालीफाइंग स्कोर मारकर आगे आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना नाम सुनिश्चित किया है।
आर्मी स्कूल झांसी की शूटिंग कोच दिव्या पाल ने इन विजेता शूटरों को ट्रेनिंग देकर अहम भूमिका निभाई है। आर्मी स्कूल झांसी प्रधानाचार्या मीनाक्षी पंजवानी ने छात्रों और कोच को बधाई दी और आगे आने वाली प्रतियोगिता के लिए मेहनत कर और अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल,जिले और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन