झांसी 31 मई । झांसी में अधिवक्ता संघ चुनाव के तहत नौ वर्गो में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर शुक्ला ने 860 मतों से जीत हासिल की। उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी प्रणय श्रीवास्तव को188 वोटों से हराया। प्रणय श्रीवास्तव को 672 मत ही हासिल हो सके। इस वर्ग में सात वोट इनवेलेड रहे । अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में उतरे थे।
इसके अलावा महामंत्री पद पर के पी श्रीवास्ताव ने जीत हासिल की उन्हें 644 मत हासिल हुए जबकि उनके विरोधी सुरेंद्र शर्मा को मात्र 471 वोटों से ही संतोष करना पडा इस वर्ग में तीसरे स्थानपर रहे एड. इंद्रजीत जिन्हें 408 मत हासिल हुए।
कोषाध्यक्ष पद पर जीत का सेहरा रामजी श्रीवास्तव के सिर बंधा जिन्हें इस वर्ग में उनके विरोधी विनय शिवहरे से कड़ी टक्कर मिली और इसी कारण वह मात्र 61 वोटों के अंतर से ही जीत हासिल करपाये। रामजी श्रीवास्ताव को 414 वोट हासिल हुए जबकि 352 मत हासिल कर विनय शिवहरे ने उन्हें जोरदार टक्कर दी।
बार काउंसिल के नौ पदों के लिए मतदान हुआ था अन्य पदों की मतगणना अभी जारी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन