19 लाख लूट

बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से लूटे लगभग 19 लाख

//

झांसी 27 मई। झांसी जिले मे पूंछ थानाक्षेत्र में आज देर शाम जनपद जालौन से दुकानों से कलेक्शन कर लौट रहे एक व्यक्ति को तीन बाइक सवार बदमाशों ने  निशाना बनाया और उसकी आंखों में मिर्ची झोंक कर लगभग 19 लाख की रकम से भरा बैग लेकर चंपत हो गये।

झांसी और जालौन जनपद के सीमावर्ती इलाके में पड़ने वाले पूंछ थानाक्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि लूट की जानकारी मिलने के बाद वह और डीआईजी दोनों मौके पर पहुंचे । प्राथमिक जानकारी से यह पता चला है कि पीड़ित व्यक्ति कोंच से कलेक्शन का पैसा लेकर आ रहा था। इसी दौरान तीन बाइक सवार उसके पास आकर रूके और रास्ता पूछने के बहाने व्यक्ति से बात करने लगे ,इसी बीच उन्होंने व्यक्ति की आंखों में मिर्ची झोंक दी और उसका पैसों से भरा बैग लेकर चंपत हो गये।

एसएसपी ने बताया कि पीड़ित की आंखों में मिर्ची गिरने के कारण वह नहीं देख पाया कि बदमाश किस ओर भागे। बदमाशों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित कर दीं गयी हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गर्भवती महिलाएं अब जिले के 06 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर ले सकेंगी यह सुविधा

Next Story

जालौन: भारत विकास परिषद का हुआ दायित्व ग्रहण समारोह

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।