झांसी 25 मई। झांसी में बालाजी रोड स्थित अयोध्यापुरी में एक ठेकेदार के गोदाम में आज देर शाम आग लग गयी। इस आग को बुझाने पहुंची दमकल गाड़ी ने किसी भी परिस्थिति में तत्पर रहने के दमकल विभाग के दावों की कलई खोल दी। इस आग पर काबू पाने के लिए जो गाड़ी भेजी गयी उसमें पानी न के बराबर था।
अयोध्यापुरी में भार्गव इंटर कॉलेज के पास ही स्थित एक ठेकेदार के गोदाम में जबरदस्त आग लग गयी। गोदाम में कोलतार रखा तो आग लगने के कारण तेजी से जलने लगा। ठेकेदार ने आग को बुझाने का प्रयास किया साथ ही आनन फानन में इस बारे में फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गयी।
सूचना मिलने के बाद जब दमकल की गाडी मौके पर पहुंची तो स्थिति और हास्यास्पद हो गयी। जो गाड़ी आग बुझाने आयी थी उस गाड़ी में पानी न के बराबर था ,पांच मिनट में गाड़ी खाली हो गयी । फिर क्या था पहले पास के घर से गाड़ी के टैंकर में पानी भरा गया और उसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। गोदाम से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठती साफ साफ दिखायी दे रहीं थीं। खबर लिखे जाने तक दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए मशक्कत करने नजर आ रहे थे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन