आग बुझाने पहुंची सूखी दमकल गाड़ी

अजब गजब हाल, गोदाम में लगी आग बुझाने पहुंची सूखी दमकल गाड़ी

/

झांसी 25 मई। झांसी में बालाजी रोड स्थित अयोध्यापुरी में एक ठेकेदार के गोदाम में आज देर शाम आग लग गयी। इस आग को बुझाने पहुंची  दमकल  गाड़ी ने किसी भी परिस्थिति में तत्पर रहने के दमकल विभाग के दावों की कलई खोल दी। इस आग पर काबू पाने के लिए जो गाड़ी  भेजी गयी उसमें पानी  न के बराबर था।

 

अयोध्यापुरी में भार्गव इंटर कॉलेज के पास ही स्थित एक ठेकेदार के गोदाम में जबरदस्त आग लग गयी। गोदाम में कोलतार रखा तो आग लगने  के कारण तेजी से जलने लगा। ठेकेदार ने आग को बुझाने का प्रयास किया साथ ही आनन फानन में  इस बारे में फायर  ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गयी।

आग बुझाने पहुंची सूखी दमकल गाड़ी

सूचना मिलने के बाद जब दमकल की गाडी मौके पर पहुंची तो स्थिति और हास्यास्पद हो गयी। जो गाड़ी आग बुझाने आयी थी उस गाड़ी में पानी न के बराबर था ,पांच मिनट में गाड़ी खाली हो गयी । फिर क्या था पहले पास के घर से गाड़ी के टैंकर में पानी भरा गया और उसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। गोदाम से आग  की ऊंची ऊंची लपटें उठती साफ साफ दिखायी दे रहीं थीं। खबर लिखे जाने तक दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए मशक्कत करने नजर आ रहे थे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी के कवि अर्जुन सिंह चाँद दिखेगें टी वी शो “ वाह भाई वाह ” में

Next Story

ललितपुर: पति ने पत्नी को लगाई आग,हालत गम्भीर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)