प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में न छूटे कोई पात्र किसान:रविंद्र कुमार

/

झांसी 22 मई । झांसी जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लाभ अधिक से अधिक संख्या में सभी पात्रों को पहुंचाने के लिए  आज से अभियान शुरू कर दिया है और साफ किया है कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर तक संतृप्तिकरण अभियान की सफलता के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि आज से 10 जून 2023 तक आयोजित होने वाले अभियान में समस्त अधिकारी व कर्मचारी जिन्हें जो दायित्व निर्धारित किए गए हैं उनका अक्षरस: अनुपालन करें और  अभियान को सफल  बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा अभियान के दौरान यदि कोई लापरवाही अथवा शिथिलता पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत व राजस्व विभाग, जन सेवा केन्द्र, भारतीय डाक भुगतान बैंक द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जनपद में  22 मई -10 जून 2023 तक अभियान चलाया जाएगा, इस अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जो किसान पात्र हैं तथा इस योजना से छूटे हैं उनको चिन्हित कर इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना तैयार की गई है, उसे क्षेत्र में अमलीजामा पहनाया जाए।

जनपद में इस अभियान के शत प्रतिशत परिणाम के लिए जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी,समस्त एडीओ पंचायत आदि को निर्देश दिये किइसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिनको जो दायित्व दिए गए हैं उसका ठीक प्रकार से पालन सुनिश्चित किया जाए।जनपद में सभी तहसीलों में आगामी होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का कैंप लगाकर किसानों की समस्याओंका निस्तारण कराएं ताकि किसानों को योजना का लाभ दिलाया जा सके।  जिन किसान बंधुओं ने ई-केवाईसी नहीं कराया है वे अपने मोबाइल एप के माध्यम से या नजदीकी जनसेवा केंद्र पहुंचकर ई- केवाईसी अवश्य करा ले अन्यथा पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त रुक सकती है।

उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के अवशेष पात्र कृषकों को ढूढ़कर  लाभ दिलाए जाना सुनिश्चित किया जाए, जिन किसानों को किसान सम्मान निधि योजना में समस्याऐं आ रही हो वे कैम्प/अभियान के माध्यम से निदान करा सकते है।

श्री कुमार ने कहा कि अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए प्रतिदिन किए गए कार्य की समीक्षा की जाएगी और ऐसे अधिकारी व कर्मचारी जिनकी अपेक्षाकृत प्रगति कम पाई जाती है, उन्हें चिन्हित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

विवाहिता ने आंतिया तालाब में लगायी छलांग , हुई मौत

Next Story

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का काम बड़ा तो जिम्मेदारी भी बड़ी: प्रो. पांडे

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को