झांसी 21 मई । झांसी जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र में डेली गांव के निकट आज दोपहर भीषण गर्मी के बीच शिवपुरी मार्ग पर जा रही एक कार मे अचानक भीषण आग लग गयी।
पुलिस ने बताया कि शिवपुरी रोड पर डेली गांव के निकट हुए इस भीषण हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। कार में सवार सभी चार लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। कार में सवार लोग अशोक राय पुत्र विश्वनाथ राय निवासी ग्राम डोमागोर के यहां शादी समारोह में शामिल होने झांसी आ रहे थे।
काजल राय, पलक राय और शिवम राय चालक नीरज राय के साथ कार से झांसी आ रहे थे। चालक नीरज राय पुत्र कैलाश राय निवासी टीला गांव थाना करेगा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश है । रास्ते में डेली गांव के पास अज्ञात कारणों से कार से धुंआ उठने लगा जिसके बाद कार को सड़क के बीच ही छोड सभी लोग आनन फानन में बाहर निकले और कार देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गयी।
दुर्घटना की सूचना तुरंत थाना पुलिस और दमकलविभाग को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाडी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार बुरी तरह से जल चुकी थी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन