झाँसी, 19 मई । झांसी जिले के स्वास्थ्य विभाग ने जनपद से हज यात्रा पर जाने वाले 169 हज यात्रियों को बीमारियों से बचाने के लिए उनका टीकाकरण कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडे की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. पाण्डेय ने आज बताया कि मक्का मदीना मुस्लिमों का एक पवित्र धार्मिक तीर्थ स्थल है। हर साल जनपद से कई लोग हज यात्रा के लिए जाते हैं। ऐसे में उन्हे कई सारी औपचारिकताओं से गुजरना पड़ता है जिसमें मेडिकल एग्जामिनेशन भी एक प्रक्रिया है। इसी के अंतर्गत उन्हे मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए दो प्रकार के टीके लगवाना अनिवार्य है, जिसमें मेनिंगोकोकल मेनिनजाइटिस वैक्सीन और सीजनल इन्फ्लूएंजा का टीका एवं पोलियो की ड्रॉप आदि प्रमुख हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रविशंकर ने बताया कि टीकाकरण यात्रियों को संक्रमण से बचाने में मदद कर सकता है। इसे ध्यान में रखकर हज यात्रा के दौरान संक्रमणों के प्रसार को कम करने के लिए टीकाकरण की सिफारिश की जाती है।
जनपद के सिविल लाइंस निवासी 60 वर्षीय रहमान खान ने बताया कि उन्हें मेनिंगोकोकल मेनिनजाइटिस वैक्सीन (क्यूएमएमवी),सीजनल इन्फ्लूएंजा का टीका लगाया गया एवं पोलियो की ड्रॉप पिलायी गयी। किसी प्रकार का साइडइफैक्ट न हो यह देखने के लिए उन्हे आधे घंट वही रुकने के लिए कहा गया। आधे घंटे के बाद उन्हे मेडिकल सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया गया।
रहमान खान की तरह ही जनपद के 169 हज यात्रियों का टीकाकरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के हाफ़िज़ सिद्दकी इंटर कालेज में किया गया|
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन