झांसी 13 मई। झांसी नगर निगम के 60 वार्डों में से वार्ड 53 बेहद खास है । इस वार्ड को झांसी नगर निगम के वीवीआईपी वार्ड के रूप में जाना जाता है। इसी वार्ड में इस बार देश और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कही जाने वाली भाजपा को निर्दलीय उम्मीदवार लखन कुशवाहा के हाथ जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है।
इस वार्ड में सांसद अनुंराग शर्मा, पूर्व मंत्री शिक्षा मंत्री रविंद्र शुक्ला , शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा का निवास इसी वार्ड में है। यह बड़ी बड़ी राजनीतिक हस्तियां इसी वार्ड से मतदाता हैं इतना ही नहीं वर्तमान सदर विधायक रवि शर्मा का मूल निवास भी इसी वार्ड में है लेकिन इस वार्ड की जनता ने इस बार भाजपा उम्मीदवार का साथ न देकर अपने पूर्व पार्षद के काम पर भरोसा जताया है और उन्हें 343 मतों से जीत हासिल हुई है।
इससे पहले लखन कुशवाहा दो बार भाजपा के टिकट से ही इस वार्ड से पार्षद चुने गये थे लेकिन इस बार भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया।जिसके बाद लखन कुशवाहा ने निदर्लीय उम्मीदवार के रूप में ही चुनावी ताल ठोक दी। अपने दो बार के कार्यकाल के दौरान वार्ड की जनता के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने का दावा करने वाले श्री कुशवाहा के दावों पर आज जनता ने भी मुहर लगा दी । इसी का परिणाम है कि देश की सबसे व्यवस्थित पार्टी के मैनेजमेंट को भी निर्दलीय उम्मीदवार के वर्क मैनेजमेंट के सामने घुटने टेकने पड़े।भाजपा से बगावत करने वालों में से एकमात्र लखन कुशवाहा ही ऐसे उम्मीदवार रहे जिन्होंने जीत का परचम लहराया ।
लखन कुशवाहा ने इस जीत को वार्ड की जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से अब तक उनके लिए काम किया और अब एक बार फिर से जनता की सेवा में लग जाना है। पिछले कार्यकाल में जो काम रह गए हैं अब उन्ही को पूरा करने का काम किया जायेगा। उन्होंने जीत के लिए समस्त वार्डवासियों का धन्यवाद दिया ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन