झांसी 13 मई। उत्तर प्रदेश नगर निकाय निर्वाचन -2023 के तहत आज हो रही मतगणना में महापौर उम्मीदवार को जहां 15 चक्र की मतगणना के बाद 50 हजार से अधिक मतों से आगे हैं तो वहीं अभी तक 12 वार्डों के प्राप्त नतीजों में से आधे भाजपा के पक्ष में रहे हैं।
वार्ड नंबर एक, सात , आठ, नौ, दस और 11 में भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। एक से महेंद्र ग्वाला, सात से राजकुमारी, आठ से प्रवीण लखेरा, नौ से राखी सिंह दस से रश्मि अहिरवार और 11 से प्रदीप खटीक विजयी रहे हैं।
वार्ड नंबर दो में बसपा से शबनम, तीन में अमित राय, चार में खुशीपुरा रीना कप्तान राय निर्दलीय , छह से अला श्रीवास बसपा, 12 से आशीष चौकसे और वार्ड नंबर 14 से अतुल राय निर्दलीय विजयी रहे हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन