झांसी 10 मई। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के भारत स्काउट्स और गाइड्स ने आज से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी के बीच रेलयात्रियों को नि:शुल्क ठंडा पानी पिलाने की मुहिम का आगाज किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर मध्य रेलवे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स झांसी के उपाध्यक्ष आर०डी०मौर्या अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), झांसी द्वारा किया गया Iयह जल वितरण शिविर आज से लेकर 13 जून तक चलाया जायेगा |कार्यक्रम में महिला कल्याण संगठन झांसी की उपाध्यक्षा अनीता मौर्या, उपाध्यक्षा सारिका कनोजिया, सचिव मोनिका गोयल, कोषाध्यक्ष गौरी यादव, सुमन शर्मा विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहीं |
नि:शुल्क शीतल जल सेवा में संस्था की जिला आयुक्त (गाइड) डॉ़ आभा जैन अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, झांसी, सहायक जिला आयुक्त (गाइड) व स्टेशन निदेशक झांसी सीमा तिवारी के साथ प्रदीप कुमार पाण्डेय जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), शशि व्यास जिला संगठन आयुक्त (गाइड), विवेक पुरवार जिला सचिव, पर के० के० कुशवाहा जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट), सुभाष अभयंकर जिला प्रशिक्षण सलाहकार (स्काउट), निर्मल सिंह जिला प्रशिक्षण सलाहकार (रोवर), दिलीप बोरकर जिला प्रशिक्षण सलाहकार (कब), आशीष श्रीवास्तव सहायक जिला सचिव के साथ महाराणा प्रताप ग्रुप के स्काउट, गाइड,रोवर, रेंजर, स्काउटर एवं गाइडर ने भाग लिया और सेवा कार्य किया ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन