झांसी 10 मई। झांसी के एरच थानाक्षेत्र में आज सुबह गुरसरांय से पूंछ जा रही एक प्राइवेट बस के पलटने से उसमें सवार सात से आठ यात्री घायल हो गये।
थाना पुलिस ने बताया कि यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस बेतवा नदी का पुल पार करने के बाद एरच कस्बे में ही मीरा की मजार के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिसने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। घायलों में से तीन, दो महिला और एक पुरुष की हालात गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गयाहै।
दुर्घटना के बाद बस चालक और परिचालक दोनों फरार हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन