बाइक सवार की मौत

झांसी मंडल ने प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में मारी बाज़ी

//

झांसी 09 मई । बुंदेलखंड का झांसी मंडल  दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य उपकेन्द्रो द्वारा जनमानस को घर के नजदीकी  स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रदेश भर में सर्वोच्च स्थान पर रहा है।

शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार झांसी मण्डल के तीनों जिलों जालौन, झांसी और ललितपुर ने निर्धारित मानको को पूरा कर प्रदेश में क्रमशः पहला,पांचवा एवं ग्यारहवां स्थान प्राप्त किया है।

अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ आरके सोनी ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम एवं समस्त सीएचओ को बधाई देते हुए कहा कि झांसी मण्डल ने आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यक्रम में अच्छी उपलब्धि हंसिल की है| इसका पूरा श्रेय मुख्य चिकित्साधिकारी सहित, अर्बन कंसल्टेंट, रीजनल मेनेजर कम्यूनिटी प्रोसेस, डीसीपीएम और सीएचओ के साथ स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को जाता है। उपकेन्द्रो के माध्यम से निरंतर जनमानस को उनके नजदीकी इलाके में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है ।

अपरनिदेशक ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेन्द्रो के माध्यम से कुल बाराह प्रकार की मुख्य सेवाएँ जनमानस को प्रदान की जा रही हैं, जिसमें विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा ली जा रही ओपीडी, उपकरणो की क्रियाशीलता एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्रो के माध्यम से कराई जा रही कल्याणकारी गतिविधियां जैसे योगा, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आदि का अच्छा प्रदर्शन रहा है।

इस उपलब्धि से प्रेरित होकर सभी को उपकेन्द्रो द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक गुणवत्तापरक रूप से लोगो तक पहुंचाना है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय परियोजना प्रबन्धक आनंद चौबे ने बताया कि मण्डल की यह उपलब्धि सभी को गौरवान्वित करने वाली है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगो को ढेरों बधाई।

झांसी मण्डल में कुल 518 हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर क्रियाशील हैं जिसमें जनपद झांसी में 265, जालौन में 156 और ललितपुर मैं 97। इन उपकेन्द्रो द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं  का डाटाबेस नियमित रिपोर्टिंग ओर पोर्टल के माध्यम से पारदर्शिता से तैयार किया जाता है। सभी इसी प्रकार गुणवत्तापरक सेवाएँ लोगो को प्रदान करे और पोर्टल पर नियमित रिपोर्टिंग जारी रखें ।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मिल रही है यह सेवाएं गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल सेवा, परिवार नियोजन,
संचारी रोग प्रबंधन, ओपीडी सेवाएं, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, मुख स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं, मानसिक स्वास्थ्य, नेत्र, कान, संबंधी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, वृद्धावस्था संबंधित सेवाएं आदि दी जा रही  हैं। साथ ही हीमोग्लोबिन, प्रेगनेसी टेस्ट, यूरिन टेस्ट, शुगर, मलेरिया, एचआईवी, डेंगू, टीबी जैसे 14 प्रकार की जांचें भी की जा रही है।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यक्रम में झांसी मण्डल के जनपदो की रेंकिंग में 85.8 प्रतिशत अंकों के साथ जालौन प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा , झांसी 77.6 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवे स्थान पर और ललितपुर में 68.1 प्रतिशत अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सज़ा सुनाये जाने के बाद क्या करेंगे विधायक रवि शर्मा

Next Story

जालौन: बाइक सवार बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)