जालौन 07 मई । बुंदेलखंड के जालौन जनपद में रविवार सुबह तड़के बारातियों से भरी एक बस अज्ञात वाहन की टक्कर से गहरे खड्डे में गिर गयी इससे 05 लोगों की मृत्यु हो गई 17 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक ई राज राजा ने बताया थाना रेडर के गांव मंडेला से एक बारात बस नंबर एमपी 30 पी 1127 से
रामपुरा थाना के गांव दुतावली आई थी। रविवार सुबह तड़के जब कुछ बारातियों को लेकर बस वापस मंडेला जा रही थी तो जैसे ही बस थाना माधवगढ़ के गांव गोपालपुरा के पास पहुंची कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बस गहरे गड्ढे में गिर गई।
बस गिरने से बस में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर माधवगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे सीओ, माधवगढ़ कोतवाल पूरे फोर्स के साथ मौके पहुंचे । राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए सभी गंभीर घायलों को सीएचसी रामपुरा ले गए ,जहां पर डॉक्टरों ने जिनके शव को पोस्टमार्टम हाऊस मेडिकल कॉलेज उरई भिजवाया गया है।
इस दुर्घटना में 05 लोगो की मृत्यु हो गयी तथा 17 व्यक्ति घायल है जिनमें व्यक्ति गंभीर है जिन्हें उचित इलाज हेतु हायर सैन्टर रेफर किया गया है।