झांसी 30 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झांसी नगर निगम चुनाव के तहत वार्डों में पार्टी उम्मीदवारों की मुखालफत करते हुए चुनाव मैदान में उतरे 22 बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौध्ज्ञरी के निर्देश पर पार्टी से बगावत करने वालों के खिलाफ यह अनुशानात्मक कार्रवाई की गयी है।
जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने पार्टी से निकाले गये 22 लोगों के नाम की सूची जारी कर दी है।
इन नामों में शामिल हैं : कन्हैयालाल शाक्या, हरिबाबू रायकवार, संजय चड्ढा, रामजी रामयंणी, अभिषेक सिंह, लखन कुशवाहा, राजेश त्रिपाठी, सीमा वर्मा, प्रवीण कोरी, घनश्याम वर्मा, मनीष खटीक, राहुल कोठा, मंजू रंजीत सोनी, कुलदीप सिंघल, सुनील कुशवाहा, पुष्पेंद्र वर्मा, विक्की वाल्मिकी, कृष्णा राय, मानसिंह कुशवाहा, अनिल सोनी, सतीश कोटिया और आर सी शुक्ला ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन