झांसी 30 अप्रैल । समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी से महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने तहसील, खण्डेराव गेट, पचकुईयां, टोरिया नरसिंह राव, पानी वाली धर्मशाला, नरिया बाजार, दरीगरान, खटकयाना, मुकरयाना, अलीगोल, बंगलाघाट, बड़ागांव गेट , लक्ष्मी गेट में जंसम्पर्क किया ।
समाजवादी पार्टी महापौर प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने जंसम्पर्क के दौरान कहा कि नगर निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक बसो का संचालन होगा जिससे प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी, महिलाओं को फ्री यात्रा का लाभ होगा, सार्वजनिक शौचालय जो बंद पड़े है उन्हें चालू करवाया जायेगा ।
इस दौरान उमा शंकर यादव , विजय झासिया, परमानन्द कुशवाहा, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, विजय कुशवाहा, सोहन खटीक, चन्दन खटीक, विक्रम खटीक, अनस मकरानी, इमरान मकरानी, जाहिद मंसूरी, आरिफ खान, राजेश यादव, जहीर खान मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन