पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर

अमिताभ ठाकुर ने देखा असद-गुलाम एनकाउंटर स्थल,उठाये गंभीर सवाल

//

झांसी 29 अप्रैल । पूर्व आईपीएस अधिकारी और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज झांसी में असद-गुलाम एनकांउटर स्थल का मुआयना किया और इस एनकांउटर पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए गहन जांच की मांग की।

मुठभेड़ स्थल की वीडियोग्राफी और अन्य स्थितियों के जांचने के बाद श्री ठाकुर ने कहा कि यहां आने से पहले जो कुछ भी इस एनकांउटर को लेकर समझा था उसके विपरीत तथ्य बहुत अलग हैं। यहां आने के बाद जो तथ्य सामने आये हैं वह इस एनकाउंटर को और संदिग्ध बना देते हैं।

पूर्व आईपीएस ने कहा “ मौके पर आकर मुझे कई नये बातें पता चलीं।मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के मोटरसाइकिल से गिरने की बात कहीं गयी थी लेकिन मौके पर मौजूद झाडियां आदि सही सलामत हैं। यह पथरीली जगह है मृतकों के यहां गिरने से उनके शरीर पर पत्थरों की चोटों के निशान होने चाहिए। ऐसा है या नहीं यह देखना जरूरी है। यहां आकर कई नये तथ्य सामने आये हैं। मैंने वीडियोग्राफी की है कई फोटो ली हैं।”

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर

उन्होंने कहा “ मैंने सभी तथ्यों और साक्ष्यों को संकलित किया है जिन्हें मैं सिटी मजिस्ट्रेट, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और न्यायिक आयोग के समक्ष प्रस्तुत करूंगा। मैं चाहूंगा कि उन तथ्यों का समयक आकलन किया जाए।”

उन्होंने कहा   कि अभी से कुछ कह देना सही नहीं होगा लेकिन प्राप्त साक्ष्य एनकांउटर के फर्जी होने की ओर इंगित करते हैं। इसकी निष्पक्ष और गहन विवेचना अत्यंत आवश्यक है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी : भाजपाई और कांग्रेसी आपस में भिड़े

Next Story

हमारा होमवर्क पूरा, नगर निकाय चुनाव में करेंगे बड़ी जीत हासिल: भूपेंद्र चौधरी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)