ललितपुर 27 अप्रैल। बुंदेलखंड में ललितपुर के कोतवाली महरौनी क्षेत्रांतर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से गुरूवार को दो लोगों की मौत हो गई।
थाना मडावरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सतवाँस निवासी मुलायम खां (62) पुत्र फकीर व उस्मान (72) पुत्र नथ्थू खां आज दोपहर बाद अपनी बाइक से कोतवाली महरौनी क्षेत्र के स्थानीय कस्बा में अपने निजी कार्य से आए थे, जब अपना काम निपटा कर अपनी बाइक से अपने गांव वापस जा रहे थे । वह कोतवाली महरौनी क्षेत्रांतर्गत ग्राम खिरिया लटकनजू के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान स्थिति में सड़क पर गिर पड़े । वहां से निकलने वाले राहगीरों ने घटना की सूचना कोतवाली महरौनी पुलिस को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को लेकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी आये, जहां पर चिकित्सकों ने
उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व जांच प्रारम्भ कर दी ।
डेस्क
बुंदेलखंड कनेक्शन