अवैध हथियार फैक्ट्री का भंड़ाफोड़

जालौन पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड़,एक गिरफ्तार

/

जालौन 27 अप्रैल । बुंदेलखंड के जालौन जनपद में कोतवाली  कालपी पुलिस को निकाय चुनाव के मतदान से पहले गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली । पुलिस ने जंगल में चलने वाली अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया ,जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्ध निर्मित अवैध हथियार बरामद किए ।

अवैध हथियार फैक्ट्री का भंड़ाफोड़
मामले का खुलासा करते हुये जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. ई राज राजा ने आज बताया कि कालपी पुलिस को यह कामयाबी निकाय  चुनाव के पहले मिली है। कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह को सूचना मिली कि  इमलिया के जंगल में अवैध तरीके से असलहा बनाने का काम चल रहा है।  इन असलाहों को निकाय चुनाव के मतदान से पहले उपयोग किया जाना है। इस सूचना पर कालपी पुलिस ने इमिलिया के जंगल में छापेमारी की, जहां से अजय पुत्र रामबाबू कंजर निवासी  सिकंदरपुर थाना राठ जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार किया, जो अवैध असलहा बनाने का काम जंगल में कर रहा था।

इसके साथ ही पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है,जो हथियार बनाने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया।

पुलिस ने मौके से उसके पास से 12 तमंचा 315 बोर, दो तमंचे अर्ध निर्मित 315 बोर, 6 बैरल 315 बोर, 2 बैरल 12 बोर,  चार जिंदा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण के साथ-साथ 207 एमबी एक्ट में सीज की गई बाइक भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन तमंचो को 5 से 7 हजार में निकाय चुनाव बेचने की तैयारी थी। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं, जिसके खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

अनिल, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को

Next Story

ललितपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत

Latest from अपराध