झांसी 27 अप्रैल । झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र के कुम्हार का कुंआ निवासी किशोर सोनू प्रजापति (19 ) ने देर रात फांसी लगा ली।
बताया जा रहा है कि कुम्हार का कुंआ निवासी गुलाब प्रजापति के बेटे सोनू के खिलाफ प्रिया नाम की महिला ने उसकी बेटी सीमा के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया था। गुलाब प्रजापति का आरोप है कि महिला और उसके साथी नवीन व ज्ञान सिंह उसके पुत्र पर जबरन दबाव बना रहे थे। पुलिस भी इस पक्ष के साथ मिलकर सोनू को डरा धमका रही थी । इस सबके चलते सोनू ने देर रात फांसी लगा ली।
सोनू के पिता का आरोप है कि मामले को निपटने की बात कहकर महिला और उसके साथी पहले ही एक लाख बीस हज़ार ले चुके थे और अब ज़्यादा पैसों की डिमांड करने लगे थे ,इसी से परेशान होकर सोनू ने यह आत्मघाती कदम उठाया । सोनू की मौत के बाद देर रात से ही परिजनों ने काफी हंगामा किया और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने कहा कि परिजनों की ओर से तहरीर दी जाती है तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
इस बीच परिजनों के बीच पूरे मामले को लेकर काफी आक्रोश है वह पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन