झांसी  जिला अधिवक्ता संघ

झांसी अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने छोड़ा पदभार, सौंपा चार्ज

/

झांसी 26 अप्रैल । झांसी जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को पदभार छोड़ कर एल्डर्स कमेटी के चैयरमेन को चार्ज सौंपे दिया।

जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के इस निर्णय पर लगातार विरोध करते चले आ रहे अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है, उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान भी वितरित कर दिया।

विगत 20 अप्रैल 2023 को राज्य विधिक परिषद के पूर्व चैयरमेन एवं सदस्य जानकी शरण पाण्डेय के आदेश के अनुपालन में  जिला अधिवक्ता संघ द्वारा 21अप्रैल 2023 को मतदाता सूची तैयार कराकर एल्डर्स कमेटी के चैयरमेन प्रकाश नारायण द्विवेदी को सौप दी गई थी। मतदाता सूची के अनुसार 1707 (एक हजार सात सौ सात) वैध मतदाता है । बुधवार को वर्तमान कार्यकाल में बैंक में जमा 31,00,000 (इकत्तीस लाख रूपये) तथा कार्यालय में बुधवार 26 अप्रैल तक नगद धनराशि 72,500 रू० (बहत्तर हजार पांच सौ रूपये) भी चैयरमेन प्रकाश नारायण द्विवेदी के सुपुर्द कर दी गई है।

एल्डर्स कमेटी के चैयरमेन प्रकाश नारायण द्विवेदी ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान सदस्य
जानकी शरण पाण्डेय के निर्देश पर जिला अधिवक्ता के अध्यक्ष उदय राजपूत द्वारा उन्हें सम्पूर्ण चार्ज सौंप दिया गया ,जिसमें वित्तीय , प्रशासनिक एवं सम्पूर्ण अधिकार शामिल हैं। गुरुवार को एल्डर्स कमेटी की मीटिंग बुलाकर आगे चुनाव प्रक्रिया को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास यादव, इन्द्रजीत सिंह राजपूत,बृजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान भी वितरित किया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

निकाय चुनाव के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंधों में जुटा झांसी प्रशासन

Next Story

किशोर ने लगायी फांसी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)