असद-गुलाम एनकाउंटर

असद-गुलाम एनकाउंटर मामले की जांच कर रहा आयोग पहुंचा घटनास्थल

//

झांसी 26 अप्रैल ।  झांसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र में हुए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी शूटर गुलाम एनकाउंटर  मामले की जांच कर रहे आयोग के सदस्य आज मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे और जांच की।

      दो सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम झांसी के पारीछा बांध के पास उस स्थान पर पहुंची जहां 13 अप्रैल को असद और गुलाम की यूपीएसटीएफ के साथ मुठभेड़ हुई थी। पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ पहुंची टीम ने मुठभेड स्थल का मुआयना किया और इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।

      जांच टीम में सेवानिवृत न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा अध्यक्ष और पूर्व डीजी विजय कुमार गुप्ता सदस्य है। 

गौरतलब है कि इस एनकाउंटर मामले के बाद राजनीतिक पारा काफी गरमा गया था और विपक्षी दलों विशेषकर समाजवादी पार्टी ने इसकी खुलकर आलोचना की थी शासन की ओर से इस मामले की जाँच के लिए दो सदस्यीय आयोग का गठन किया गया था कल भी जाँच टीम ने मौके पर पहुंच कर क्राइम सीन रीक्रिएट किया था जांच कर रहा दल हर एंगल को खंगालना चाहता है, इसी कारण लगतारक्रिमे सन पर जाकर उस समय की परिस्थिति को देख रही है

वैभव सिंह

बुंदेलखंंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जनता ने दिया साथ तो टोडीफतेहपुर में बनायेंगे कन्या इंटर कॉलेज:राजकुमार गोस्वामी

Next Story

निकाय चुनाव के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंधों में जुटा झांसी प्रशासन

Latest from Jhansi