झांसी 25 अप्रैल । यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज घोषित होने के साथ ही जहां एक ओर कुछ घरों में खुशियों की शहनाई बजीं तो कुछ घरों में मातम पसर गया। यहां कोतवाली थानाक्षेत्र निवासी समीर गौतम (18) ने 12वीं के नतीजे सामने आने के बाद असफलता से दुखी होकर फांसी लगा ली।
कोतवाली थानाक्षेत्र के बडागांव गेट अंदर गुदरी मौहल्ला निवासी जगजीवन गौतम के बेटे समीर ने परीक्षा परिणाम की घोषणा के कुछ समय बाद ही यह आत्मघाती कदम उठाया। परिजन समीर को फांसी के फंदे से उतार कर आनन फानन में मेडिकल कॉलेज ले गये ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
समीर के पिता ने बताया कि समीर कुलदीप इंटर कॉलेज में पढ़ता था। कल रात उनकी समीर से बात हुई थी तो उसने कहा था कि मंगलवार को डेढ बजे रिजल्ट आना है। आज भी समीर से बात हुई तो उसने कहा साइट खुल नहीं रही है इसके बाद उनकी बहन को फोन आया ,समीर के रिजल्ट के बारे में पता करने के लिए तो वह समीर के कमरे में गये। वहां समीर रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका था।
घटना के बाद से परिजनों के बीच मातम पसरा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन