झांसी 24 अप्रैल । जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान अधिकारी महत्वपूर्ण बैठकों में अनुपस्थित हो रहे हैं । इसके कारण सरकारी काम काजमें बाधा पड़ती है, इसको देखते हुए उन्होंने आगामी बैठकों में अधिकारियों की मौजूदगी को लेकर कड़े निर्देश दिये।

श्री कुमार ने सभी जिला स्तर के अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि आगामी बैठकों की सूचना संबंधित अधिकारियों को लिखित रूप से या व्हाट्सएप या फिर मेली के माध्यम से भेद दी जायेगी और यह भी सुनिश्चित कर लिया जायेगा कि सबको सूचना मिल गयी है। इसके बाद संबंधित विभाग या अधिकारी की ही जिम्मेदारी होगी कि वह बैठक से पहले सभी अधिकारियों या बैठक में हिस्सा लेने वालों से फोन पर बात कर उनकी उपस्थित सुनिश्चत कर ले । यदि कोई अनुपस्थित रहने वाला है तो बैठक के अध्यक्ष को इसकी जानकारी मुहैया करा दी जाए।
अगर इस आदेश के अनुपालन में कोई भी कौताही बरती गयी तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी और इसके लिए वह स्वंय ही जिम्मेदार होगा। निर्वाचन की ड्यूटी की क्रॉस चेकिंग में यह पता चला जाता है संबंधित अधिकारी मौके से अनुपस्थित है अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई निश्चित है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
