भाजपा ने चुनावी अखाड़ा

गौड़ बाबा मंदिर मैदान में सजाया भाजपा ने चुनावी अखाड़ा

//
झांसी 24 अप्रैल । उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव -2023 के  तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झांसी मेयर पद के पर उम्मीदवार के रूप में बिहारी लाल आर्य के नाम की घोषणा के बाद शुरू हुई विरोध की राजनीति के बीच इस बेहद महत्वपूर्ण सीट पर पार्टी के भीतर विरोध के स्वरों को दबाने और भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल तैयार करने के लिए आज आ रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत में चुनावी मंच सजकर तैयार है।
भाजपा ने चुनावी अखाड़ा
       पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन ने भी चुनावी जनसभा के आयोजन स्थल पर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किये हैं। पहले यह जनसभा नगरा के हाट मैदान में होने वाली थी लेकिन आयोजन स्थल के ऊपर से बिजली की हाइटेंशन तार जाने की वजह से लखनऊ से आयी सुरक्षा टीम आयोजन स्थल मे बदलाव का फैसला लिया और इसके बाद गौड बाबा मंदिर मैदान को जनसभा के लिए तैयार किया गया।
भाजपा ने चुनावी अखाड़ा
       निकाय चुनाव में भाजपा की ओर से पहले स्टार प्रचारक के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को मैदान में उतारा गया है जो आज मंच से उपस्थित जनसमूह से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। बताया जा रहा है कि वह लगभग 45 मिनट तक झांसी में रहेंगे और इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सार्वजनिक पुस्कालयकर्मियों के लिए बीयू मे होने जा रहा है पांच दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम

Next Story

डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन बनाने की केशव प्रसाद मौर्य की अपील

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)