झांसी 23 अप्रैल । झांसी के सकरार थानाक्षेत्र में आज सुबह एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सकरार निवासी करण सिंह कुशवाहा (35) किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी है। ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव पड़ा देखकर पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।
सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य एकत्र किये गये । परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है।फिलहाल यह साफ़ नहीं है कि हत्या किस कारण से की गयी । पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन