जालौन 22 अप्रैल । बुंदेलखंड में जालौन के उरई कोतवाली थानाक्षेत्र में कच्ची दीवार पर रखा छप्पर गिरने से नीचे सो रही एक महिला और उसके दो बच्चों की दबकर मौत हो गयी है।
यह घटना उरई कोतवाली थानाक्षेत्र के लहरिया पुरवा की है। उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर ने आज बताया कि शुक्रवार देर रात के वक्त छप्पर गिरने के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें साबिया और उसके 3 साल के बेटे शाहरूख और 6 माह की बेटी की मौत हुई है। परिजनों ने पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरिया पुरवा निवासी साबिर और नूरजहां के घर ईद मनाने के लिए उनकी बेटी साबिया अपने दो बच्चों शाहरूख और छहमाह की बेटी के साथ आयी थी। शुक्रवार को अलविदा जुम्मा की नमाज के बाद पूरा परिवार ईद मानने के लिए बाजार से खरीदारी करने के बाद घर पहुंचा। देर रात को सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए।
रात करीब 2 बजे तेज हवा के कारण घर की दीवार पर रखा छप्पर गिर गया जिससे उसके नीचे एक ही चारपाई पर सो रही साबिया, साबिया का बेटा शाहरुख व उसकी 6 महीने की बेटी और मां नूरजहां छप्पर के नीचे दब गईं।
छप्पर गिरने की आवाज सुनकर परिजन और आस-पड़ोस के लोग दौड़े। छप्पर हटाकर उसके नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाला।
जिसके नीचे दबकर साबिया तथा उसके 3 साल के पुत्र शाहरुख और 6 माह की बेटी की मौत हो गई थी। वहीं नूरजहां इस घटना में घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। ईद के दिन हुए हादसे के बाद घर की खुशियां मातम में बदल गईं।
पुलिस के अनुसार परिवार के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना नही दी और वह साबिया और दोनों बच्चों के शव को दफनाने के लिये ले साथ ले गये। गांव के किसी शख्स ने हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी।
अनिल ,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन