महिला और उसके दो बच्चों की मौत

जालौन: छप्पर गिरने से मां और दो बच्चों की नीचे दबकर मौत

जालौन 22 अप्रैल । बुंदेलखंड में जालौन के उरई कोतवाली थानाक्षेत्र  में   कच्ची दीवार पर रखा छप्पर गिरने से नीचे सो रही एक महिला और उसके दो बच्चों की दबकर मौत हो गयी है।

यह घटना उरई  कोतवाली थानाक्षेत्र के लहरिया पुरवा की है। उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर ने आज बताया कि शुक्रवार देर रात के वक्त छप्पर गिरने के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें साबिया और उसके 3 साल के बेटे शाहरूख और 6 माह की बेटी की मौत हुई है। परिजनों ने पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है।

 महिला और उसके दो बच्चों की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरिया पुरवा निवासी साबिर और नूरजहां के घर ईद मनाने के लिए उनकी बेटी साबिया अपने दो बच्चों शाहरूख और छहमाह की बेटी के साथ आयी थी। शुक्रवार को अलविदा जुम्मा की नमाज के बाद पूरा परिवार ईद मानने के लिए बाजार से खरीदारी करने के बाद घर पहुंचा। देर रात को सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए।

रात करीब 2 बजे तेज हवा के कारण घर की दीवार पर रखा छप्पर गिर गया जिससे उसके नीचे एक ही चारपाई पर सो रही साबिया, साबिया का बेटा शाहरुख व उसकी 6 महीने की बेटी और मां नूरजहां छप्पर के नीचे दब गईं।

छप्पर गिरने की आवाज सुनकर परिजन और आस-पड़ोस के लोग दौड़े। छप्पर हटाकर उसके नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाला।
जिसके नीचे दबकर साबिया तथा उसके 3 साल के पुत्र शाहरुख और 6 माह की बेटी की मौत हो गई थी। वहीं नूरजहां इस घटना में घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। ईद के दिन हुए हादसे के बाद घर की खुशियां मातम में बदल गईं।

पुलिस के अनुसार परिवार के लोगों ने पुलिस को  हादसे की सूचना नही दी और वह  साबिया और  दोनों बच्चों के शव को दफनाने के लिये ले साथ ले गये। गांव के किसी शख्स ने हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी।

अनिल ,वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दुनिया का सबसे बुद्धिमान, जलाकर अपना आशियाना, यहां वहां ढूंढ रहा है ठिकाना

Next Story

झांसी में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से