नगर पालिका चिरगांव अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी संजले राजा की जीत हुई निश्चित

//

झांसी 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश नगर निकाय निर्वाचन-2023 की शुरू हुई प्रक्रिया के तहत आज नाम वापसी के दिन झांसी की चिरगांव नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी (सपा),बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और निर्दलीय उम्मीदवारों सभी के नाम वापस लेने से एक अभूतपूर्व स्थिति बनी और अब चुनावी रण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार संजले राजा के ही रह जाने से  उनकी निर्विरोध जीत का रास्ता साफ हो गया।

नगर पालिका चिरगांव अध्यक्ष

 

निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज नाम वापसी के दिन सुबह से ही सभी की उत्सुकता बनी हुई थी । चिरगांव नगर पालिका के अध्यक्ष पद
पर कुछ ही दिन पहले भाजपा में शामिल हुए संजले राजा को पहले ही एक मजबूत उम्मीदवार थे और  जब उनके विरोध में खड़े हुए सभी उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया तो भाजपाईयों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

 

बबीना विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर भाजपा उम्मीदवर संजले राजा की सुनश्चित हुई जीत पर खुशी का इजहार करते हुए बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि इस क्षेत्र में भाजपा बहुत मजबूत है और पार्टी के सामने विपक्षी  दलों जो उम्मीदवार उतारे थे वह कभी न कभी भाजपा से जुडे रहे।नामांकन के बाद धरातल पर अपनी स्थितियों के आकलन से संभवत: सभी ने निश्चित हार से बचने के लिए नाम वापसी का फैसला किया। इस चुनाव प्रक्रिया में यह पहला मौका है जब किसी नगर निकाय पद पर  निर्विरोध जीत सुनिश्चित हुई है।

उन्होंने इस जीत के लिए चिरगांव की जनता को धन्यवाद दिया

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

टोडीफतेहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार गोस्वामी ने जताया सत्ता पक्ष से खतरा

Next Story

हॉकी एवं बॉक्सिंग आवासीय छात्रावास में चयन के लिए प्रशिक्षण शिविर का समापन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)