जालौन 19 अप्रैल । जनपद जालौन में 17 साल पहले एक महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उस समय महिला के शव को बरामद किया था, मगर उसकी शिनाख्त न कर पाने के कारण शव को अज्ञात मानते हुए जला दिया था। बुधवार को 17 साल बाद उस महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया । हत्या करने वाले आरोपी पति व उसके चाचा को गिरफ्तार किया है।

