दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

बबीना में सर्राफा लूट को अंजाम देने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार , दो फरार

//

झांसी 19 अप्रैल । झांसी जनपद में बबीना थानाक्षेत्र के भेल कस्बे में एक सर्राफा व्यापारी के साथ लूट को अंजाम देने वाले चार बदमाशों में से दो को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया लेकिन दो भागने में कामयाब हो गये जिनकी धरपकड़ के लिए टीमों को लगा दिया गया है।

 दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी-सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिह ने बताया कि चार बदमाशों ने बबीना थानाक्षेत्र के भेल कस्बे में 12 अप्रैल को मुन्ना लाल सोनी ज्वैलर्स के साथ लूट को अंजाम दिया था। इसके संबंध में थाना बबीना में उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था और अपराधियों को चिंहित कर टीमों को लगा दिया गया था।

 दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

सूचना मिली थी कि सर्राफा के साथ लूट को अंजाम देने वाले अपराधाी बिदौरा के पास से निकलने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के आधार पर स्वाट टीम और थाने की पुलिस टीम ने सघन चैकिंग देर रात शुरू की तो एक मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाश आते दिखायी दिये । पुलिस ने इनको रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए नहर के किनारे किनारे भागने की कोशिश करने लगे ।

पुलिस  टीम ने भागते बदमाशों को घेरा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश गिरवर राजपूत और ओमबाबू यादव को गिरफ्तार किया गया । इनके कब्जे से 200 ग्राम सोना और कुछ कैश बरामद किया  गया। इनके पास से अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी।घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है। इस संबंध में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जालौन: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Next Story

17 साल बाद मिला मृत दहेज पीड़िता को न्याय,आरोपी पति व उसका चाचा गिरफ्तार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)