झांसी 19 अप्रैल । झांसी जनपद में बबीना थानाक्षेत्र के भेल कस्बे में एक सर्राफा व्यापारी के साथ लूट को अंजाम देने वाले चार बदमाशों में से दो को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया लेकिन दो भागने में कामयाब हो गये जिनकी धरपकड़ के लिए टीमों को लगा दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी-सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिह ने बताया कि चार बदमाशों ने बबीना थानाक्षेत्र के भेल कस्बे में 12 अप्रैल को मुन्ना लाल सोनी ज्वैलर्स के साथ लूट को अंजाम दिया था। इसके संबंध में थाना बबीना में उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था और अपराधियों को चिंहित कर टीमों को लगा दिया गया था।
सूचना मिली थी कि सर्राफा के साथ लूट को अंजाम देने वाले अपराधाी बिदौरा के पास से निकलने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के आधार पर स्वाट टीम और थाने की पुलिस टीम ने सघन चैकिंग देर रात शुरू की तो एक मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाश आते दिखायी दिये । पुलिस ने इनको रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए नहर के किनारे किनारे भागने की कोशिश करने लगे ।
पुलिस टीम ने भागते बदमाशों को घेरा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश गिरवर राजपूत और ओमबाबू यादव को गिरफ्तार किया गया । इनके कब्जे से 200 ग्राम सोना और कुछ कैश बरामद किया गया। इनके पास से अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी।घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है। इस संबंध में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन