जालौन 17 अप्रैल । बुंदेलखंड में जनपद जालौन के थाना एट क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को दिनदहाड़े चौक पर गोली मारने वाले युवक को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. ई राज राजा ने बताया कि आरोपी राज की छात्रा से शादी तय हो गई थी मगर, किसी कारण से शादी कैंसिल हो गई थी। इसके बावजूद आरोपी लगातार छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। इसी कारण उसने बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की गोली मारकर हत्या की।

छात्रा के परिजनों ने हत्या के बाद आरोपी युवक के रूप में राज उर्फ अतीश अहिरवार निवासी जमरेही थाना कदौरा जनपद जालौन व एक साथी नाम व पता अज्ञात के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के सम्बन्ध में एसओजी/सर्विलांस एवं थाना एट पुलिस टीम को लगाया गया था ।
टीमों के सक्रिय होकर काम करने से देर रात सफलता मिली आरोपी राज को एट थाने के सोमई गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और उस दौरान पहने पकड़े और दूसरे सामान की बरामदगी के लिए आरोपी को जब पुलिस अपने साथ लेकर गयी तो उसने प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह चौहान की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस से उसकी मुठभेड़ हुई, जिसमें उसके पैर में दो गोली लगी हैं। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट निकाल दी गयी थी और घटना में पहने कपड़े चिकासी बेतवा नदी में फेंक दिये थे । मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट ग्राम पचोखरा पुलिया के पास झाडियों में छुपा दी थी ।
एसपी ने बताया कि घटना में राज के साथी रोहित उर्फ गोविन्दा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।
अनिल , वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
