झांसी 15 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज में आज देर रात माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
सूत्रों के अनुसार अतीक और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए मेडिकल कॉलेज लायी थी और वह पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस बीच अचानक कुछ युवक आये और उन्होंने बिल्कुल नजदीक से गोली मार दी गयी। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है।
बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले बदमाश मीडियाकर्मी बन कर पहुंचे थे। पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली चलाने के बाद हमलावरों ने खुद ही सरेंडर कर दिया। हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताया जा रहा है।
डेस्क, टीम
बुंदेलखंड कनेक्शन