अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या

अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या

//

झांसी 15 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज में आज देर रात माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

सूत्रों के अनुसार अतीक और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए मेडिकल कॉलेज लायी थी और वह पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस बीच अचानक कुछ युवक आये और उन्होंने बिल्कुल नजदीक से गोली मार दी गयी। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है।

बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले बदमाश मीडियाकर्मी बन कर पहुंचे थे। पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली चलाने के बाद हमलावरों ने खुद ही सरेंडर कर दिया। हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताया जा रहा है।

बता दें की अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड और 2005 में ही हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी था। इसी मामले में 13 अप्रैल को झांसी में अतीक के बेटे असद अहमद को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। इस मुठभेड़ में इनामी शूटर गुलाम भी मारा गया था। पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए थे।
वर्ष 1979 में 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद अतीक अहमद पढ़ाई छोड़ कर अपराध की दुनियां में निकल गया। उसके खिलाफ मात्र 17 साल की उम्र में ही पहली हत्या का केस दर्ज किया गया था। उम्र बढ़ने के साथ-साथ अतीक के अपराध की दुनिया के भी हाथ बढ़ने लगा। इसके ऊपर हत्या, अपहरण, जमीनी कब्ज़ा, पुलिस के साथ मारपीट, शांति व्यवस्था भंग करने, सरकारी काम में बाधा जैसे कई आरोप शामिल हैं।
 लगभग चार दशकों तक अपना आतंक कायम रखने वाले अतीक पर उत्तर प्रदेश और बाहरी राज्यों में 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अतीत के रिश्ते यूपी के बड़े नेताओं से रहे हैं और अपने इन्ही सियासी कनेक्शन का इस्तेमाल करके बचता रहा।
अतीक अहमद वर्ष 1989 इलाहाबाद वेस्ट की सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर पहली बार विधायक बना। इसके बाद वो इसी सीट से 1991, 1993, 1996 और 2002 तक जीतता रहा।

डेस्क, टीम

बुंदेलखंड कनेक्शन

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एडीजी कानपुर ज़ोन आलोक सिंह ने अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों पर की चर्चा

Next Story

कोरोना से निपटने को प्रशासन के गंभीर प्रयास, 21 समितियों को किया सक्रिय

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)