कुंवर राघवेंद्र सिंह जूदेव भाजपा

नगर निकाय चुनाव : कुंवर राघवेंद्र सिंह जूदेव ने 36 अन्य के साथ थामा भाजपा का दामन

//

झांसी 15 अप्रैल । नगर निकाय चुनाव को लेकर बढ़ी सरगरमियों के बीच आज चिरगांव नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष कुंवर राघवेंद्र सिंह जूदेव,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों पर आस्था का इजहार करते हुए अपने 36 अन्य साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो गये।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की सहमति पर पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर कुंवर राघवेंद्र सिंह जूदेव सजले राजा( पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष चिरगांव) तथा इनके साथ 36 लोग भाजपा में शामिल हुए। साथ ही कुंवर देवेंद्र सिंह प्रधान, अशोक कुमार गुप्ता, राजा खटीक (पूर्व पार्षद) भी भाजपा में शामिल हुए।

कुंवर राघवेंद्र सिंह जूदेव भाजपा

इन सभी को भाजपा में शामिल कराने में मुख्य भूमिका रही अनिल शुक्ला वारसी (पूर्व सांसद) एवं कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र जोइनिंग कमेटी संयोजक सुनील तिवारी एवं पूनम द्विवेदी की रही।

कुंवर राघवेंद्र सिंह जूदेव भाजपा

औपचारिक रूप् से भाजपा का दामन थामने के बाद कुंवर राघवेंद्र सिंह जूदेव  ने कहा “ मैं भारतीय जनता पार्टी की कार्य नीतियों से बहुत ही प्रभावित हूं । भारतीय जनता पार्टी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो आज कार्य कर रहे हैं, ऐसा देखकर लगता है कि देश विश्व गुरु बनने जा रहा है । मैं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो भी देश हित समाज हित के कार्य किए जा रहे हैं, उससे मैं प्रभावित हूं और मैं भारतीय जनता पार्टी पर अपनी आस्था जताते हुए इस पार्टी में शामिल हो रहा हूं।”

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सभी शामिल हुए लोगों को पट्टी पहनाकर उनका पार्टी में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। इस   दौरान प्रियांशु डे जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी महानगर झांसी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

असद-गुलाम एनकांउटर मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

Next Story

बीकेडी महाविद्यालय में बढ़ने लगी प्रशासनिक हलचल

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।